खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा ने किया देवास का नाम रोशन !
देवास - जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के खिलाड़ी अपना प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में देवास जिले के वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा हैं, जिन्होंने वॉलीबॉल में खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है।
इसे भी पढ़े - निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के बाद भी नही मिल रही पीएफ राशि !
राज्य स्तरीय यूथ वालीबॉल चैम्पियनशिप सिंगरोली में इन्होंने अपने "रिफ्लेक्सेस" से पलक झपकते ही बॉल 'अटेन्ड' करने और "डाउन द लाइन' स्मैश से बॉल गाड़ देने की कला से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर कई स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई। वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रोत्साहन नीतियों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत ने वर्ष 2019 में शाजापुर में आयोजित राज्य वालीबॉल स्पर्धा में प्रतिभागिता की, 2021 में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा डबरा, 2022 में राज्य स्तरीय जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता सागर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जिले को रजत पदक दिलाया।
इसे भी पढ़े - खराब सड़क के निर्माण व स्पीड ब्रेकर लगवाने हेतु वार्ड क्रमांक 30 के निवासी महापौर जन सुनवाई में पहुंचे !
इसे भी पढ़े - लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे ! Distribute the approval letters of Ladli Bahna Yojana!

Comments
Post a Comment