भारतीय डाक विभाग द्वारा व्यवसाय विकास महामेला का आयोजन !

  • महिला सम्मान, बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि खाता के लाभों की विस्तृत जानकारी दी


देवास। भारत सरकार डाक विभाग द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर में 9 जून को व्यवसाय विकास महामेला का आयोजन पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र श्रीमती प्रीति अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान डाक विभाग के संभागीय अधिकारी ओपी चौहान अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल मंडल इंदौर तथा सहायक निदेशक प्रवीण श्रीवास्तव इंदौर परीक्षेत्र इंदौर उपस्थित थे। साथ ही उक्त आयोजन में धार, महू, इंदौर, देवास तथा कन्नौद उप संभाग निरीक्षक डाकघर  लखन सिंह मालवीय ने हिस्सा लिया।


विभागीय व्यवसाय विकास महामेला के दौरान पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परीक्षेत्र की श्रीमती अग्रवाल ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न उपयोगी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जनहित में उनकी उपयोगिता एवं महत्वता बताई। इनमें प्रमुख बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए बचत सम्मान निधि योजना, लाड़ली बहना योजना, डाक जीवन बीमा योजना, जनहित में संचालित अन्य योजनाओं का महत्व बताया और इन्हे जन-जन तक पहुंचाने के तरीकों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने जनता से भी इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। 


महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए डाक घर द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे महिला सम्मान, बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि खाता के लाभों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग