जिला चिकित्सालय देवास एवं अन्‍य शासकीय स्वास्थ्य संस्‍थाओं में किया पौधा रोपण ! Saplings planted in District Hospital Dewas and other government health institutions!

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में पोधारोपण एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित!


देवास - विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला चिकित्सालय देवास एवं जिले की अन्‍य शासकीय स्वास्थ्य संस्‍थाओं में पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थाओ जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गई। जिला चिकित्‍सालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। तापमान वृद्धि से धरती पर होने वाले विपरित प्रभावों की रोकथाम एवं जलवायु की रक्षा के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।


      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य संस्‍थाओं में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। तापमान वृद्धि से धरती पर होने वाले विपरित प्रभावों की रोकथाम एवं जलवायु की रक्षा एवं उसको पुन: स्‍थापित करने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक परिवर्तनकारी पौधारोपण जैसी कार्यवाहियों की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश सहित जिले में जलवायु परिवर्तन के विपरित प्रभावों से पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित करने पौधारोपण सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।







Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?