उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण!



देवास - भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली की एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को के सहयोग एवं जिला प्रशासन के माध्यम से नगर पालिक निगम एवं जनपद पंचायत देवास के 657 दिव्यांगजनों को 960 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं नगर निगम सभापति रवि जैन की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में किया गया। जिसमें 60 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिलें, 167 लोगों को हाथ वाली ट्राई साइकिल, 102 लोगों को व्हीलचेयर, 3 स्मार्टफोन, 10 स्मार्ट केन, 112 वैशाखी ,53 नकली हाथ पैर, मानसिक बच्चों के लिए 28 रोलेटर, 124 कान की मशीन, 176 छड़ी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। सभी दिव्यांगजन सहायक सामग्री पाकर बहुत खुश हुए।


        कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में शिविर लगाकर दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए है।  जिले में 98 प्रतिशत दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए हैं। दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांगजनों को पेंशन दिलाई जा रही है। 
      कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। जिले में कोई भी दिव्यांगजन मतदान करने से वंचित ना रहे इसलिए बहुत सी सुविधायें दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के दिव्यांगजन बीएलओ से संपर्क करे और फॉर्म 8 भरे।


         इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकलाबाई मुकेश पटेल, पार्षद रितु सावनेर, पार्षद राहुल दायमा, दिव्यांगजनों के अध्यक्ष पंकज राणा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , एसडीएम देवास श्री टी प्रतिक राव ,उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संगीता यादव ,जनपद पंचायत देवास सीईओ सुश्री अंकिता अलावा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित थे।














Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?