यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक से मिला युवा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल !



देवास। शहर में लगातार बिगड़ते यातायात को लेकर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। युवा कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह झाला ने बताया कि बताया कि उज्जैन रोड पर दुर्घटना में विगत दिनों कांग्रेस नेता सुनील शुक्ला का निधन हो गया। उज्जैन रोड पर अत्याधिक अतिक्रमण एवं भारी वाहनों के प्रवेश के कारण दुर्घटनाएं हो रही है।


देवास से उज्जैन के बीच चलने वाली बसों के चालकों द्वारा सवारी के लिए कहीं भी अचानक बस रोक दी जाती है जिससे कि दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है तथा इन बसों की गति भी बहुत अधिक होती है। पूर्व में भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा कई आंदोलन किए गए हैं जिस पर शासन एवं प्रशासन का कभी ध्यान नहीं गया। ज्ञातव्य है कि उज्जैन रोड से लगी कई बड़ी कालोनियां एवं बड़े विद्यालय व कॉलेज हैं। 


जिससे इस रोड पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से भारी वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित करनेे एवं उज्जैन देवास के बीच चलने वाली बसों की गति निर्धारित करने व सवारी बैठाने का स्थान निश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में हिम्मतसिंह चावड़ा, विजयसिंह चौहान मोनू, नईम एहमद, अतुल सिंह राजपूत, दीपक शर्मा, महेन्द्र घारू, नरेन्द्र डोंगरा, हेमंत सिंह सोलंकी, अंकित अंधेरिया आदि उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन