महाराज विक्रम सिंह पवार ने श्रमिकों और कंपनी के बीच कराया समन्वय!

  • मुख्य द्वार पर लगे ताले को महाराज ने खोला, कंपनी को पुन: शुरु करवाया!

देवास। पिछले कुछ दिनों से स्टेशन रोड़ स्थित गजरा गियर्स कंपनी में श्रमिकों की हड़ताल चल रही थी। कंपनी में चार दिनों पूर्व तालाबंदी हो गई थी। इसको लेकर गत दिनों विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार श्रमिकों से मिली थी। उसके बाद कंपनी के मैनेजमेंट से चर्चा कर श्रमिकों और कंपनी प्रबंधन के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर शनिवार को महाराज विक्रम सिंह पवार ने कंपनी का ताला खुलवाकर कंपनी को पुन: शुरु करवाया। 



महाराज साहब ने कहा कि पिछले 12 दिनों से कुछ गलतफमी के कारण से कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों की असंतुष्टि थी। पिछले दो दिनों से राजमाता साहब, मैं व जिला प्रशासन ने श्रमिकों और प्रबंधन के बीच समन्वय बनाया। श्रमिकों की जो मांगे थी उसे पूरा करके इस समस्या का निराकरण किया गया है। पिछले 4 दिनों से मुख्य द्वार पर ताला लगा था उसे खुलवाकर गजरा गियर्स कंपनी को शुरु किया गया है। 





देवास के लोगों ने मुझ पर व परिवार पर जो भरोसा रखा है उसी भरोसे को पूरा करते हुए इसका हमने निष्कर्ष निकाला है। इसके साथ ही श्रमिकों का जो वेतन काटा गया था वह दो से तीन दिनों में सभी को मिल जाएगी। हड़ताल में जो श्रमिकों को नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की जाएगी। 





श्रमिकों के वेतन वृद्धि को लेकर भी चर्चा हुई है जिसका लगभग एक माह में निराकरण कर दिया जाएगा। कंपनी के चेअरमैन श्री गौतम गजरा जी ने कहा कि काम शुरू कर दिया गया है कल से फेक्ट्री शुरू हो जाएगी। हम यहां 60 वर्षों से है यह हमारा परिवार है हम इसे और आगे ले जाएंगे। 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन