video : Dewas- #लाल_गेट_के राजा की अगवानी की तैयारियां अंतिम दौर में, हरतालिका तीज से शुरु होगा महोत्सव !



भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। शहर में अलौकिक और भव्य होने वाले लाल गेट के राजा का पंडाल लगभग अंतिम रुप ले रहा है। पंडाल निर्माण में सैकड़ो कारीगर कार्य पर लगे हैं। महोत्सव की शुरुआत सोमवार को हरतालिका तीज से होने जा रही हैं। महोत्सव के प्रथम दिन से ही लाल गेट के राजा के प्रांगण में महिलाशक्ति की उपस्थिति इसकी भव्यता को अलौकिक रुप देती है। इस दौरान होने वाले सुमधरों भजनों की प्रस्तुति से पूरा क्षेत्र आध्यात्म से ओतप्रोत हो जाता है। 



‘‘लाल गेट के राजा’’ के लिये सज रहा भव्य दरबार, विधायक ने किया अवलोकन.....


 






भारत सागर न्यूज से बातचीज में संयोंजक एवं नगर निगम सभापति ने इस महोत्सव के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि आगामी हर दिन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस बार संस्था सिध्दि विनायक की टीम ने लाल गेट के राजा की थीम ट्रेडिशनल रखी गई है जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।  



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग