34वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो/कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 




भारत सागर न्यूज/देवास।
 विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो/कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में हुआ। विद्या भारती मालवा प्रांत सचिव प्रकाशचंद्र धनगर मुख्य वक्ता, राजेश दुबे अध्यक्ष एवं रागिनी चौहान (विक्रम अवार्ड से सम्मानित) विशिष्ट अतिथि के रूप में, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सागर डगुर संयोजक तथा मालवा प्रांत के खेल प्रमुख सत्यनारायण लववंशी, इंदौर विभाग समन्वयक महेंद्र सिंह सिसोदिया मंचाशीन थे। 






विद्यालय सचिव गुरुचरण वर्मा, उपाध्यक्ष अरूणेंद्र सोनी, सह सचिव डॉ. अश्विन दुबे, सदस्य सरोज हाड़ा, निर्णायक, कोच अनेक अभिभावक एवं भैया/बहिन उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन, वंदना पश्चात अतिथि परिचय प्राचार्य राजेश त्रिवेदी ने कराया। स्वागत पश्चात मुख्य वक्ता प्रकाशचंद्र धनगर ने खेल भावना से ओतप्रोत होकर प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने भी सभी को प्रोत्साहित कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उक्त आयोजन के लिए विद्या भारती को धन्यवाद दिया। अंत में आभार आतिश माली ने माना। 















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!