सनफार्मा देवास में सोसायटी के चुनाव सम्पन्न, सत्यमेव जयते पेनल के सभी उम्मीदवार विजयी, गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष बने.....




भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ से समर्थित सन फार्मा एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड देवास में संचालक मण्डल का चुनाव सम्पन्न हुए। संघ महामंत्री एवं भामसं पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह ठाकुर ने बताया कि चुनाव में सत्यमेव जयते पेनल से सभी 11 उम्मीदवार विजय हुए। 18 अक्टूबर को संचालक मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष गुरूप्रित सिंह इशा एवं उपाध्यक्ष द्वय बाबुलाल पटेल एवं श्रीमती रागिनी चौबे, जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि दिलीप पोरवाल चुने गए। संचालक मण्डल हेतु चयनित संचालक योगेश शर्मा, मदन प्रसाद सिंह, कुंदन योगी, हेमंत बिसौरे, श्रीमती अर्चना दुबे, राजेन्द्र मण्डलोई, धर्मेन्द्र तिवारी ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वय का चयन कर नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।


संघ अध्यक्ष भारत सिंह खींची, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, मनीष ओझा एवं सुधीर दुबे ने पैनल विजयी होने पर सभी सम्मानीय सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी, संगठन पदाधिकारी व सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!