स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन का 1 दिसंबर से होगा शंखनाद, ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ की मांगों को लेकर बैठक सम्पन्न




देवास। ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ की बैठक ड्राइवरों की समस्याओं को लेकर सीहोर जिले के भेरूंदा में सम्पन्न हुई। संघ के देवास जिलाध्यक्ष सुभाष पुरी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर 29 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। बैठक में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से हमारा संघ ड्राइवर भाइयों के हितों के लिए सरकार से मांग करता आ रहा है। किंतु किसी भी सरकार ने हमारी जायज मांगे नहीं मानी। हमारे ड्राइवर भाइयों के साथ हो रहे अत्याचार को संज्ञान में लेकर सरकार को उसका निराकरण करना चाहिए। सभी ड्राइवर भाइयों के लिए एक कानून बनाया जाए। चाहे वह टैक्सी ड्राइवर हो या बस ड्राइवर हो। संघ की मांग है कि चालकों के लिए न्याय, सुरक्षा, बीमा की व्यवस्था की जाए। 



देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग व प्रदेश चालक आयोग का गठन किया जाए। 1 सितम्बर को राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए। भारत सरकार एवं राज्य सरकार भारतीय चालक के लिए भारत में चालक संग्रहालय स्थापित करें। व्यावसायिक चालकों को समान वेतन के तहत नियमितीकरण किया जाए।  व्यावसायिक चालकों के लिए भी 60 वर्ष के ऊपर प्रतिमाह न्यूनतम वेतन 10 हजार व पेंशन निर्धारित की जाए। चालक को 20 लाख का मैच्योरिटी बीमा दिया जाए।


चालक को 10 लाख का एक्सीडेंट मेडिकल बीमा दिया जाए। चालक आयोग बनाए अथवा सांसद में चालकों का पक्ष रखने के लिए चालक की तरफ से एक सदस्य को स्थान दे आदि अन्य मांगे शामिल है। संघ ने चेतावनी यदि शीघ्र ही मांगें पूरी नहीं होती हैं तो देश सहित मप्र के समस्त ड्रायवर 1 दिसंबर से स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन करेंगे। बैठक पश्चात रैली निकाली गई। जिसमें चालको ने भी अपनी ताकत को दिखाया और उन्होंने इस मुद्दे को उठाने का समर्थन दिया। इस दौरान दीपक चौरसिया, संजय कुशवाहा, बब्लू पटेल, शाहरूख पटेल, रूपेश यादव, दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में चालक उपस्थित थे। 














Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?