कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 



देवास - विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा कृषक संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवास जिले के लगभग 137 कृषको एवं समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग तथा कृषि महाविद्यालय सीहोर की छात्राओं ने सहभागिता की। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र देवास से बालगढ़ तक एक रेली के माध्यम से मृदा एवं जल संरक्षण के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। 



तत्पश्चात कृषि महाविद्यालय सीहोर की छात्राओं द्वारा कृषको को नाट्य मंच द्वारा मृदा के गिरते स्वास्थ्य के बारे में तथा उसके सुधार के लिए जैविक, प्राकृतिक खेती एवं वृक्षारोपण को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ए.के. बडाया ने बताया कि इस वर्ष विश्व मृदा दिवस को मृदा एवं जल : जीवन का आधार की अवधारणा पर आयोजित किया गया। उन्होंने कृषको से  आह्वान किया कि लम्बे समय तक मृदा का स्वास्थ्य एवं उर्वरकता बनाये रखने के लिए खेती में जैविक घटकों का समावेश कर संतुलित उर्वरको का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।



उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग आर. पी. कनेरिया ने फसल अवशेश/नरवाई न जलाने का संदेश देते हुए वेस्ट डीकम्पोजर व कैप्सूल का उपयोग कर मिट्टी में मिलाने संबंधी जानकारी दी, जिससे की मृदा स्वास्थ्य सुधार के साथ साथ उर्वरकता में वृद्धि होगी फसल अवशेश/नरवाई न जलाने का संदेश देते हुए बेस्ट डीकम्पोजर व कैप्सूल का उपयोग कर मिट्टी में मिलाने संबंधी जानकारी दी। 


डॉ सविता कुमारी ने मृदा स्वास्थ्य को बनाये रखने हेतु जैव उर्वरकों जैसे एजेटोबेक्टर, एजोस्पारूयलम, राइजोबियम, पीएसबी कल्चर, वर्मीकंपोस्ट आदि का उपयोग करने संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ महेंद्र सिंह द्वारा कृषको के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विजेता कृषको को एक-एक वृक्ष देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक श्रीमती नीरजा पटेल ने किया।










Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?