बीएनपी में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि




भारत सागर न्यूज/देवास। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस बैंक नोट प्रेस में मनाया गया। बीएनपी कारखाना मुख्य द्वार के सामने स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर महामानव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि बैंक नोट प्रेस मुख्य महाप्रबंधक एस महापात्रा, विशेष अतिथि अपर महाप्रबंधक के.एन. महापात्रा, के.ओ.सु.ब.समादेष्टा शिवरतन मीणा, महाप्रबंधक मानव संसाधन सुनील दुपारे, महाप्रबंधक नीतिन कुमार दास, समस्त संयुक्त महाप्रबंधक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपांकर गौतम, कार्यवाहक अध्यक्ष नीतिन जाधव, संघ पदाधिकारी सचिन पवार, प्रकाश पाटील, राधेश्याम कुलथिया, दिनेश राठौर, नीरज मालवीय, राजेश खाटीकमारे, दीपक शहरावत, विनय निकुंज, एवं मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ इंटक, बीएमएस और एचएमएस व कर्मचारीगण आदि उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया। 



श्रद्धांजलि समारोह का संचालन एससी, एसटी ,ओबीसी कर्मचारी संघ के उप महासचिव मनीष वर्मा ने किया। आभार संघ अध्यक्ष दीपांकर गौतम ने माना। उक्त जानकारी अजय रेकवाल ने दी।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन