देवास जिले में ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पर जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित

  • जिले में 15 दिसंबर तक मनाया जायेगा ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पखवाडा




भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिले में 15 दिसंबर तक ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पखवाडा मनाया जा रहा है। जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर से जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। नुक्कड नाटक, रंगोली, ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



जिला चिकित्सालय परिसर से जागरूकता रैली को वरिष्ठ खंड व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती ऑफरीन युसुफजई एवं सीएमएचओ डॉ. उईके द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिसमें आईसीटीसी स्टॉफ, श्वेतना स्टॉफ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, नर्सिग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी, स्टॉफ नर्स, रोटरी क्लब, एन.एस.एस., स्काउट, एन.सी.सी., एनएसएस, जीडीसी सहित अमलताज मेडिकल कालेज, उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।



रैली जिला चिकित्सालय देवास से प्रारंभ होकर एमजी रोड से सैयाजी द्वार से होते हुए जिला चिकित्सालय देवास में समाप्ते हुई। डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने अपने उद्बोधन में देवास जिले में एचआईवी/एड्स की वस्तुस्थिति से अवगत कराया और डॉ. बी.आर. शुक्ला ने एआरटी केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नही करना चाहियें। एचआईवी का संक्रमण केवल चार कारणों से होता है। एचआईवी प्रभावित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित सुई/इंजेक्श्न, एचआईवी संक्रमित रक्त चढाने से और एचआईवी संक्रमित गर्भवती माता से होने वाले बच्चे को। एआरटी मेडिकल आफिसर डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव ने एचआईवी संक्रमित होने के कारणों एवं बचाव पर विस्तार से समझाया। 


जन जागरूकता के तहत जिला चिकित्सालय परिसर में शासकीय नर्सिंग कालेज देवास की छात्राओं एवं जीडीसी कालेज की छात्राओं द्वारा एचआईवी/एड्स जन जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक आयोजित किया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। सीएमएचओ डॉ. उईके और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एम.के.जोशी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।


श्री अजय भावसार एवं शोभी गुप्ता डापकू/दिशा द्वारा एचआईवी विश्व एड्स दिवस पर पीपीटीसीटी, आईसीटीसी एवं एआरटी सेंटर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और शपथ दिलाई गई कि हम आज से कम से कम 10 व्यक्तियों को एचआईवी की जानकारी देंगे और जागरूक करेंगे। विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय में एसटीआई केन्द्र परामर्शदाता अक्षय शर्मा सहित आईसीटीसी लेब टेक्निशियन आदिल खान ने एएनसी क्लिनिक में उपस्थित महिलाओं को एचआईव्ही एड्स की जानकारी दी एवं आईसीटीसी केन्द्र में जनरल एवं गर्भवती महिलाओं जांच की सुविधा दी गई। कार्यक्रम का संचालन अजय भावसार एवं शोभी गुप्ता डापकू/दिशा स्टॉफ द्वारा व्यक्त किया गया एवं एआरटी केन्द्र स्टॉफ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन