आष्टा को रेल्वे से जोड़ने की मांग को लेकर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने रेल मंडल रतलाम एवं सीएम से मिले,सौपा मांग पत्र

 

भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय/7828750941 - आष्टा को रेलवे से जोड़ने के अथक प्रयास के क्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा आज मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे अधिकारी रतलाम को अवगत करा कर मांग पत्र सौपा। सौपे गये मांग पत्र में कहा गया कि वर्षो से आष्टा को रेल से जोड़ने की उठाई जा रही  है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा उच्च अधिकारियों से मांग की है कि आष्टा को देवास से जोड़ा जाए  विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से भी पटल पर रेल से आष्टा को जोड़ने की मांग विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा उठाई जा चुकी है।


                                                   आष्टा को देवास से जोड़ा जाए जिससे आष्टा नगर एवम् ग्रामीण अंचल को सुविधा युक्त किया जा सके । ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से रेल्वे की मांग आष्टा वासियों द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सीहोर में अमृत विकास भारत योजना पुनर्विकसित कार्यक्रम के अतंर्गत मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव एवम् रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों को मांग पत्र सौप कर आष्टा को रेल्वे लाईन से जोड़ने की मांग एक बार फिर से उठाई गई । जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपने संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की एवम आश्वस्त किया की आष्टा को रेलवे से जोड़ेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?