विधायक सोनकर ने किया भौरासा में जली हुई दुकान का निरीक्षण

पिछले दिनों भौरासा के महावीर रेस्टोरेंट में लगी थी आग लाखों का हुआ था नुकसान




भारत सागर न्यूज/भौरासा ! (चेतन यादव) आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश सोनकर ने भौरासा में स्थित नगर के छोटे हनुमान चौक में महावीर रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। यह दुकान 23 फरवरी की रात को 1:00 बजे के दरमियान अज्ञात कारणों के चलते  आग लग गई थी, जिसमें लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया। इस बात की जानकारी जब सोनकच्छ क्षेत्र के विधायक राजेश सोनकर को लगी तो वह भौरासा नगर के छोटे हनुमान चौक में स्थित महावीर होटल, दूध डेयरी व गैरेज पर पहुंचे।


                       जहां दुकानों का निरीक्षण किया। वहीं घटना की पूरी जानकारी महावीर होटल के संचालक सुनील कुमावत, अनिल कुमावत से ली वही कहा कि मैं पटवारी से बात करता हूं और सरकार की ओर से जो भी मदद बनेगी वह मे करवाऊंगा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, मंडल महामंत्री संजय यादव, पार्षद रोहित जायसवाल, नरबत यादव, जगदीश माली, हीरूलाल लाल चावडा, मदनलाल कुमावत सहित आदि लोग मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया