महिलाओं ने मनाया फागोत्सव, खेली फूलों की होली, भजनों पर जमकर किया नृत्य




भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्रमांक 25 की महिलाओं ने प्रतिवर्षानुसार इस 8वें वर्ष भी फागोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया। महिला मण्डल की वर्षा व्यास ने बताया कि ताराणी कालोनी में श्रीमती उषा व्यास के निवास स्थित शिव मंदिर पर स्थानीय महिलाओं ने भजन-कीर्तन, फूलों की होली एवं रंग-गुलाल उड़ाकर हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव मनाया। महिलाओं ने फागोत्सव का शुभारंभ बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना, आकर्षक श्रृंगार, महाभोग एवं गुलाल लगाकर किया। इस दौरान राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई और ढोलक पेटी पर भजनों की प्रस्तुति भी दी, जिस पर महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल उड़ाते हुए फागोत्सव मनाया। 


करीब चार घंटे चले इस फागोत्सव में ताराणी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र की महिलाओं ने जमकर, फूल व गुलाल की होली खेली और एक-दूसरे को फागोत्सव की बधाई दी। अंत में महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरती व्यास, सरिता साहू, उमा त्रिवेदी, नीता त्रिवेदी, सपना गिरी, शीतल चौरासिया, कीर्ति पंडित, उषा शर्मा, कविता दुबे, आशा शर्मा, किरण जोशी, मोना शर्मा, साधना शर्मा, लता शुक्ला, सीमा यादव, रंजना शर्मा, रूक्मणि चावडा, ममता ठाकुर, शिखा पारिख, पूनम शर्मा, श्रीमती पांचाल, श्रीमती चावड़ा, मंगला गुप्ता, आभा जोशी, उषा मेहता, श्रीमती शुक्ला, गायत्री दुबे, बरखा तिवारी, श्रीमती साहू, संगीता नागर, सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?