केजरीवाल की गिरफ्तारी के विराेध में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए आप कार्यकर्ता हुए रवाना




भारत सागर न्यूज़/देवास। केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की रविवार 31 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित की गई महारैली में भाग लेने के लिए लोकसभा सचिव देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में देवास के पदाधिकारी दिल्ली रवाना हुए। 




जिला संगठन मंत्री दीपक मॉलवीय, प्रहलादसिंह राठौड़ सोनकच्छ, होकमसिंह सोनगरा हाटपीपल्या, डाॅ. आरपी झाला, हुसैन शेख, संतोष जाट आदि दिल्ली रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व जाकिर खान, सलमान सदर, मेहरबानसिंह चौहान, कन्हैयालाल दांगी, रितेश खत्री, सूरज राठौड़, कैलाश मिश्रा, शकील शेख, सादिक बसीर पटेल, डॉ. भंवरसिंह जागीरदार, फतेह मोहम्मद शेख, नासीर मंसूर शाह, सादिक पेंटर, तूफानसिंह सोलंकी आदि ने पुष्माला से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी सलमान सदर जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग