अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित
भारत सागर न्यूज/नीमच - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो द्वारा समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती मीनु लालवानी जो की सदैव बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करती चली आ रही है। दूसरी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्डन खुमान भारद्वाज जो की सेवा व शिक्षा से मुख बधिर बच्चों में जागृति पैदा करती हैं।
इसे भी पढे - नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो पता चला गर्भवती है, सवा साल तक होता रहा दुष्कर्म, आरोपी फरार ...
ऐसी और भी कई समाज सेवी महिलाओं (मातृशक्तियों) को समिति की ओर से शील्ड भेंटकर उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना की इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि कल्याण कमलमय समर्थक समिति हमेशा जनसेवा के कार्य करती रहती है और जहां-जहां कोई नहीं पहुंच पाता वहां-वहां इनकी टीम के लोग पहुंचकर जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने भी समिति की जानकारी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारी टीम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन सभी महिलाओं (मातुशक्तियों) के सम्मान के लिए अग्रसर रहती है।
जो समाज सेवा के क्षेत्रों में अपने योगदान से देश को मजबूती प्रदान करती हैं आज हमारे द्वारा आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच की वार्डन खुमान भारद्वाज को समिति की शील्ड भेंटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातु शक्तियों का सम्मान किया जाकर बधाई प्रेषित की इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), सहसचिव शफीक कुरैशी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री आजाद पठान,समरथ राठौर, सहसचिव मनोहर केथवास,नगर सचिव जयराम दसानी, संजय शर्मा,शैलेन्द्र पथरोड़ रोहित जायसवार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment