बंद स्ट्रीट लाइट चालू कराने एवं जल प्रदाय को लेकर साईं धाम कालोनीवासी पहुंचे जनसुनवाई में

 


भारत सागर न्यूज/देवास। साईं धाम (साईं सिटी) के रहवासी कॉलोनी में बंद पडी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने एवं नगर निगम द्वारा नल-जल योजना चालू कर शीघ्र जल प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। कालोनीवासी अशोक सोनी ने बताया कि साईधाम कालोनी में काफी समय से स्ट्रीटलाईट बंद है। वहीं नगर निगम द्वारा शासन की महत्वपूर्ण नल-जल योजना आज तक हमारी कालोनी में चालू नहीं की गई है। कालोनीवासियों ने पूर्व में नगर निगम में उक्त समस्या को लेकर 09 मई को लिखित में एक आवेदन पत्र आयुक्त को दिया था। लेकिन आज तक हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। कालोनी की स्ट्रीट लाईटे बंद होने से रात के समय हमारी कालोनी में सडक़ पर अंधेरा पसरा रहता है, जिससे दुर्घटना होने के साथ अन्य जहरीले जीव-जंतु सांप आदि घरों में घूसने का डर लगा रहता है। 



साथ ही अन्य समस्या उत्पन्न होगी। अंधेरा होने से रात्रि में परिवार के लोगों पर जान का खतरा भी बना रहेगा। कालोनीवासियों ने मांग की है कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर बंद स्ट्रीट लाइट को चालू किया जाए एवं नल जल योजना अंतर्गत जल प्रदाय किया जाए। इस दौरान अशोक सोनी, संदीप पांचाल, रवि प्रजापत, हेमन्त पटेल, सुभाष पटेल, रजनीश पटेल, संजय गिरी, मोहित पाठक, अंकीत पिछानिया, पिंटू मालवीय, रवि तिवारी, गणेश प्रजापति, संतोष योगी, बनेसिंह, वीरेन्द्र जायसवाल, सुधीर पाठक, मुकेश पटेल सहित कालोनीवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!