BSNL के मुख्य महाप्रबंधक पहुंचे देवास, पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

 


भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा अतिरिक्त जमीन बिक्री को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक, भोपाल सुनील कुमार पत्रकारों से चर्चा करने हेतु जिला प्रमुख कार्यालय देवास पहुंचे। जहां उन्होंने देवास में स्थित बीएसएनएल की अतिरिक्त जमीन की बिक्री के बारे में समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि बीएसएनएल भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत स्वदेशी निर्मित 4जी उपकरण के साथ अपनी 4जी की सेवाएं सम्पूर्ण मप्र में शुरू कर चुका है। अतिशीघ्र सम्पूर्ण देवास जिले में 4जी लांच कर दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल के विस्तार को लेकर कम्पनी ने कई अहम निर्णय लेकर देशभर में स्थित अतिरिक्त जमीनों की बिक्री करने का निर्णय लिया है। 




देवास के कालानी बाग दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित बीएसएनएल की अतिरिक्त जमीन की बिक्री ऑक्शन के माध्यम से किया जाना है, जिसमें कुल 52 प्लॉट है। जिसकी विभागीय रिजर्व प्राइस 39.29 करोड़ है तथा कुल क्षेत्रफल 12172 वर्ग मीटर है। जमीन क्रय करने का हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बीएसएनएल के हर एक उपभोक्ता को बेहतर सुविधा मिले और नए उपभोक्ता भी हमसे जुडे। पत्रकार वार्ता पश्चात मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनलए अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ जिले की दूरसंचार सेवाओं के विकास के लिए एक बैठक को भी संबोधित किया एवं सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत पौधारोपण किया। बैठक में महाप्रबंधक वाणिज्य क्षेत्र, उज्जैन बी.के. गुप्ता एवं दूरसंचार जिला प्रमुख राजेंद्र सोलंकी सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन