"भारत रत्न" बोधिसत्व डॉ.भीमराव अम्बेडकर उद्यान विकास समिति द्वारा शिव मंदिर गायत्री नगर निर्माण में सहयोग





भारत सागर न्यूज/देवास। "भारत रत्न" बोधिसत्व डॉ.भीमराव अम्बेडकर उद्यान विकास समिति नूतन नगर संस्थापक बाबूलाल रेकवाल की उपस्तिथि में बाजीराव पटोले जी की अध्यक्षता में वार्ड 32 गायत्री नगर उद्यान में संभावित निर्माणाधीन शिव मंदिर के लिए "भारत रत्न" बोधिसत्व डॉ.भीमराव अम्बेडकर उद्यान विकास समिति नूतन नगर द्वारा रुपए 16000/- की सहयोग राशि मंदिर विकास समिति को प्रदान की गई। वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा व बस्ती प्रमुख श्री चंद्रशेखर पांड्या द्वारा डॉ. अंबेडकर उद्यान विकास समिति नूतन नगर द्वारा सहयोग शिव मंदिर निर्माण के लिए दिए जाने पर सराहना कर धन्यवाद दिया गया। 


                         उक्त सहयोग पहल में समिति के संयोजक राजकुमार रेकवाल, रामलाल गंधावलिया, गणेशराम मडामे, भेरूसिंह प्रजापति,  रामचंद्र रेकवाल, महेश कलेशरिया, राकेश कुमार शिंदे, कन्हैयालाल कुलथिया, देवकरण कलेशरिया, दीपक बगानिया, चेतन कलेशरिया, अशोक चौहान, जयेश, हर्ष कुमार,  दिव्यांश सिंह आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में