गोवंश वध अधिनियम के आरोपियो की अपील न्यायालय से नही मिली रियायत




भारत सागर न्यूज/देवास। पुलिस थाना सिविल लाईन के अन्तर्गत ग्राम लोहारी में छपरा नाले के पास गाय काटकर मांस बाजार ऑटो रिक्शा में बेचने निकले आरोपी पिन्टू उर्फ युसुफ पिता मोहम्मद अली व इसरार पिता अनवर अली के विरुद्व म प्र गोवंश वध प्रतिषेध अधि 2004 की धारा 9 सहपठित धारा 5 के अपराध मै विचारण न्यायालय द्वारा 1 वर्ष का कारावास व 5000 रुपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया था। 


             आरोपियो ने सजा के विरुद्ध अपील प्रस्तुत की। जिस पर तृतीय सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार के न्यायालय ने दिनांक 19/7/2024 को निर्णय देते हुऐ आरोपी गण द्वारा प्रस्तुत पृथक-पृथक अपील को निरस्त कर आरोपीयो के दंड को यथावत् रखा व अपील मै अभियोजन (शासन) की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक (शासकीय अभिभाषक) मनोज श्रीवास द्वारा प्रस्तुत तर्क को स्वीकार कर आरोपियो की अपील को निरस्त कर दिया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...