नवागत कार्यपालन यंत्री विश्वजीत झा का फेडरेशन ने अभिनंदन Federation congratulated new executive engineer Vishwajeet Jha




भारत सागर न्यूज/देवास। मप्रपक्षेविविकं लिमिटेड खण्डवा से स्थानांतरित होकर देवास शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री के पद पर पदभार ग्रहण करने के फलस्वरूप मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान के नेतृत्व में शाल-श्रीफल भेंट कर एवं साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक यंत्री उच्च दाब पंकज मतकर ने की। झा ने अपने संबोधन में फेडरेशन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि कर्मचारी अधिकार सब मिलकर टीम भावना के साथ कम्पनी का राजस्व बढ़ाएंगे ऐसी मेरी अपेक्षा है। 



                                                         इसी के साथ विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत समस्याओं का त्वरीत गति से निदान हो, यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मेरा कार्यालय सदैव खुला रहेगा।प् पठान ने कहा कि फेडरेशन के सभी सदस्य अपनी ओर से कडी मेहनत कर शहर संभाग को शिखर पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्य सुभाष यादव, संजय सरमण्डल, कैलाश वर्मा, अजय गुप्ता, कमल रावत, चेतन सिंह पवार, दिनेश कुंभकार, गजानंद, सुरेश कारपेंटर, रिजवान मिर्जा, शादाब पठान, भावना देशमुख, माधवी सोलंकी, आशा कौशल, शिवानंंद तिवारी, अरशद पठान, अतुल सक्सेना आदि ने झा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी। संचालन मकसूद पठान ने किया एवं आभार संजय सर मंडल ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग