400 यात्री अयोध्याधाम के लिए भौरासा से हूए रवाना

  • जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व विधायक डॉ राजेश सोनकर ने यात्री बसों को भगवा झण्डी दिखाकर किया रवाना 



भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। समरस भाव से चलाई जा रही श्री रामलला धाम अयोध्या एवं सप्त पवित्र नदियों के स्नान व अष्ठधाम दर्शन योजना अतंर्गत रविवार को भौरासा नगर के भंवरनाथ जी मंदिर से 4 बसों में सवार होकर लगभग 400 यात्री अयोध्याधाम तीर्थ महायात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा में सोनकच्छ विधानसभा क्षैत्र के सोनकच्छ तहसील के विभिन्न गांवो के यात्री शामिल थे। सर्व प्रथम जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व क्षेत्रीय विधायक डॉ.राजेश सोनकर ने बाबा भंवरनाथ जी व भगवान मनकामनेश्वर के दर्शन कर आशिर्वाद लिया! वही इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व क्षैत्रीय विधायक एवं महायात्रा के संवरक्षक डाॅ. राजेश सोनकर ने यात्री बसों को भगवा झंडी दिखाने पहुंचे थे। 


इससे पूर्व संगीत कलाकारों द्वारा यात्रीयों के स्वागत के लिए संगितमयी भजनो की प्रस्तुतियां दि गई। भजनों पर महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया। वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व विधायक डा,राजेश सोनकर भी यात्रीयों के हाथ जोड़कर भजनो की धुन पर थीरकते नजर आए, उन्होने पाण्डाल में पैदल घुमकर यात्रीयों का पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते सभी यात्रीयों को बधाईयां देते हुए शुभयात्रा के लिए मंगल कामना की। बताया जाता है कि, योजना अंतर्गत अभी तक 18 हजार से अधिक यात्रीयों द्वारा लाभ लिया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व विधायक डॉ.राजेश सोनकर ने कार्यकर्ताओं व मौजूदा लोगो को अपने घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान भी किया वही मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।




 वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से पूर्व में सोनकच्छ विधायक डॉ.राजेश सोनकर द्वारा कई विकास कार्यों की मांग की गई थी जिसके बाद मंत्री सिलावट ने विकास कार्यों की मंजूरी दी! जैसे भौरासा रानी दमयती तालाब का गहरीकरण व जीर्णोधार करवाने की घोषणा भी की वही विधायक सोनकर ने बताया सोनकच्छ क्षेत्र के 52 गांव नर्मदा सिंचाई योजना में जुड़ना था वह अब जुड़ चुके है सोनकच्छ क्षेत्र का कोई भी गांव अब नहीं छूटेगा वही मंत्री सिलावट ने कहा मेने आपको चुनाव समय एक बात कही थी आप डॉ.राजेश सोनकर जी को जिताएंगे तो आपकों विधायक के साथ एक मंत्री भी मिलेगा जो आपके सामने आज मौजूद हैं वही कहा की आपका यह बेटा सोनकच्छ के विकास के विकास में कोई भी कमी नही आने देगा जो भी कार्य की विधायक राजेश सोनकर द्वारा मांग की जायेगी व सारे विकास कार्य होंगे यह मे विश्वास दिलाता हू !इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लीला बाई भेरूलाल अटारिया, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह राजपूत,वरिष्ट भाजपा नेता बहादुर सिंह पिलवानी,भाजपा सोनकच्छ नगर मंडल अध्यक्ष ठा.राजेंद्र सिंह राजपूत, मंडल महामंत्री संजय यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आराम सिंह ठाकुर,पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल लोधी, पार्षद सचिन यादव,पार्षदसुरेश मालवीय, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मालवीय, करण सिंह यादव, प्रदीप मंत्री,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील चावडा, मुकेश कुमावत,राजेश लोधी, शैलेंद्र ठाकुर, मौसम माली,राहुल मुंदडा, विनायक माली,निर्मल चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग