45 दिवस मे जल प्रदाय व्यवस्था नही सुधरी तो फर्म को किया जावेगा ब्लेक लिस्टेड सभापति If water supply system is not improved in 45 days, the firm will be blacklisted Chairman
भारत सागर न्यूज/देवास। 9 अगस्त शुक्रवार को नगर निगम परिषद का साधारण सम्मिलिन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे तथा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, आयुक्त रजनीश कसेरा की विशेष उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से सभापति श्री जैन ने सम्मिलन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभापति के निर्देश पर परिषद सम्म्लिन प्रारंभ हुआ। प्रारभ मे 18 विषय परिषद सम्म्लिन मे चर्चा एवं विचारार्थ रखे गये। सभापति रवि जैन के निर्देशानुसार सचिव उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने क्रमश: विषयों को परिषद सदस्यों के समक्ष वाचन किया। वाचन के दौरान क्रमाश: विषयों पर विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग प्रमुखो द्वारा दी गई। रखे गये विषयों मे कचरा संग्रहण पर चर्चा करते हुए समय पर कचरा गाडी नही आने तथा समय पर कार्य किये जाने हेतु चर्चा की गई।
इसे भी पढे - भैरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके उत्तर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा दिये गये। पार्षद हनीफ बाली घोसी के द्वारा ठेकेदरों को किये जाने वाले भुगतानों को लेकर चर्चा की जिसका उत्तर लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग द्वारा दिया गया। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अहिल्या पंवार ने सीवरेज को लेकर चेम्बरो से रोड पर गंदा पानी आने तथा कुआ, बावडी की सफाई, नाला एवं नालियों की सफाई व कचरा वाहन समय पर नही आने पर चर्चा की गई जिसके उत्तर निगम लोक निर्माण विभाग समिती अध्यक्ष गणेश पटेल व स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा उत्तर दिये गये। पार्षद श्रीमती अमरीन वसीम हुसैन, राहूल दायमा, श्रीमती फरजाना आबिद खान, बिन्देश्वरी राज वर्मा, दिपेश कानूनगो, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, के द्वारा अपने अपने वार्डो की समस्या तथा जनहित के कार्यो पर कार्य करने एवं समस्याओ के निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये जाने पर चर्चा की जिस पर सभापति ने अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण किये जाने के निर्देश सदन मे ही दिये। सदन मे नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने कहा कि विगत वर्ष मे जलप्रदाय संबंधि व्यवस्था निजी ठेकेदार (आयएचपी) को दी गई थी जिसके द्वारा जल प्रदाय संबंधि कार्य समय पर नही करने तथा मेंटेनेंस कार्य भी समय पर नही किया जाता है ना ही समय पर जल वितरण किया जाता है।
इस पर सेन द्वारा कार्यो की मानिटरिंग करने हेतु सभापति से चर्चा की। सभापति श्री जैन से श्री सेन, गणेश पटेल, एनयुएलएम विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, पार्षद राहूल दायमा के द्वारा सामुहिक रूप से ठोस कार्यवाही करने की बात पर सभापति ने आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि आयएचपी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए परिषद के सभी दलों के सदस्यों मे से 4 सदस्यों व 2 निगम अधिकारी के साथ समिती गठित करें। आयएचपी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की मानिटरिंग तथा उनके कार्यो की जांच, गठित समिती द्वारा की जावेगी। कार्यो के सुधार के लिए आयएचपी को 45 दिवस का समय सभापति द्वारा दिया गया।
गठित समिती आयएचपी के कार्यो की जांच रिपोर्ट महापौर, सभापति तथा आयुक्त को देगी। संतोष पूर्ण जवाब प्राप्त नही होने पर आयएचपी के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। वहीं महापौर ने नेता सत्तापक्ष के द्वारा महापौर को निगम की कार्यशेली के लिए तथा वार्डो मे किये जाने वाले कार्यो के लिए सुझाव दिये जिस पर महापौर ने सुझावों को पूर्णत: संज्ञान मे लाकर अधिकारियों को सदन मे ही निर्देशित किया। वहीं सेन व गेहलोत के सुझावों पर सभापति द्वारा तकनिकी समिती एवं गुणवत्ता जांच समिती बनाये जाने हेतु आयुक्त को कहा। बैस द्वारा सदन मे जानकारी देते हुए बताया कि कचरा संग्रहण समस्या के निदान को लेकर 53 नई सीएनजी कचरा संग्रहण गाडी स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रय की जावेगी। पार्षद दिपेश कानूनगो के द्वारा खाली प्लाटों का कचरा उठाये जाने पर तथा खाली पडे प्लाटों के मालिको से कचरा संग्रहण शुल्क नही लेने की बात पर सभापति ने कहा कि ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के नियम अनुसार खाली प्लाटों पर नागरिको के द्वारा कचरा नही डाला जाना चाहिए, प्रबंधन के नियमानुसार खाली पडे प्लाटों से कचरा प्लाट के मालिको द्वारा उठाना चाहिए ना की नगर निगम द्वारा, फिर भी जनहित के लिए नगर निगम खाली पडे प्लाटों पर पडा कचरा भी साफ करवाया जा रहा है।
इसी प्रकार सभी विषयों पर चर्चा कर महापौर एवं सभापति ने सभी अधिकारियों को अपने अपने कर्तव्य पर फोकस करते हुए जनहित की समस्याओ को निराकरण करने तथा चल रहे कार्यो की मानिटरिंग करने हेतु कहा। अन्त मे सभापति ने महापौर, आयुक्त, परिषद सदस्यों व अधिकारियों के साथ तीरंगा हाथ मे लेकर राष्ट्र के प्रति, स्वतंत्रता सेनानियों, ओर वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान तथा देश के विकास ओर प्रगति के लिए तिरंगा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रगीत के साथ सभा सम्पन्न हुई।
Comments
Post a Comment