ठेकेदार की लापरवाही से स्कूल जाने वाले बच्चों व ग्रामीणों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़- शिवसेना

- जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ विभाग की अधिकारी पांडे को लगाई फटकार तत्काल टीम के साथ मौके पर भेजा
- कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते विभाग के अधिकारी, ऐसी लापरवाही दूसरी बार नहीं होना चाहिए, तत्काल सडक़ को ठीक करवाए




भारत सागर न्यूज/देवास। भौरासा से लगी ग्राम पंचायत सावरसी में ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीण जनों को परेशानी यो का सामना करना पड़ रहा है, ठेकेदार ने पुलिया के कार्य में लापरवाही घटिया डाइवर्ट रोड बना दिया जिससे पानी के बाहों में रोड की मिट्टी धस गई, ग्रामीणों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को समस्या से अवगत कराया तत्काल श्री वर्मा देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मुलाकात कर ने कार्यालय पहुंचे जहां बताया कि गांव के ग्रामीण जन ठेकेदार के लापरवाही के कारण निकलने में असमर्थ है। वही तकरीबन 20 से भी गांव के ग्रामीण इस मार्ग से जाते हैं। वहीं टोकखुर्द तहसील जाने का भी मुख्य मार्ग है, स्कूल संचालक को भी बच्चों की पुलिया से निकासी नहीं होने के कारण 3 दिन से छुट्टी रखना पड़ी। स्कूल संचालक शुभम आर्य ने बताया कि पुलिया के एक साइड में गहरी खाई है तो दूसरी तरफ पुलिया निर्माण के दौरान किया गया 20 फीट से भी अधिक गड्ढा है और दोनों तरफ पानी भरा हुआ और उसी के पास में डीपी लगी हुई है।




डीपी से आता है पानी में करेंट बच्चो के परिजनों में बना है डर


डीपी से पानी में करंट आता है। वहीं पूरी तरह से धस चुकी सडक़ से जब स्कूल आने वाले बच्चे निकलते हैं तो उनकी जान को खतरा होता है, दो दिन पहले एक साइड की खाई में बस फस गई थी गनीमत यह रही कि सब कुशल सभी बच्चों को निकाल लिया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखे, लेकिन कोई हल नहीं हुआ।




बच्चो की परेशानी पर सख्त दिखाई दिए कलेक्टर, आधिकारी को फटकार लगाते भेजा मौके पर

      शिकायत की तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग की अधिकारी खुशबू पांडे को बुलवाया फटकर लगते हुवे बच्चों को हो रही परेशानी पर सख्त दिखाई दिए। कलेक्टर ने तत्काल विभाग के जिलाधिकारी को टीम सहित मौके पर जाने का निर्देश दिया। साथ में शिवसेना जिलाध्यक्ष को भी मौके पर अधिकारियों के साथ मौजूद रहने को कहा टीम ने मौके पर पहुंचे कर प्रधानमंत्री सडक़ योजना के टोंकखुर्द ब्लाक अधिकारी अरुण कहर ने स्थिति का निरीक्षण किया। जिसमे पता चला कि डायवर्टेड रोड पुलिया पूरी धस चुकी है। अधिकारियों ने तत्काल ठेकेदार से बड़े पानी के पाइप डालने को मुरम से मजबूत रोड बनाने के लिए तत्काल निर्माण कम्पनी में सत्य लक्ष्मी इनफैक्ट इन्दौर ठेकेदार नीरज पटेल को निर्देश दिया। शिवसेना संगठन और सरपंच प्रतिनिधि जस्मत सिंह गुजरती, उप सरपंच कालू सिंह ने कहा कि तीन दिन के अंदर कार्य पूर्ण नहीं हुआ और कलेक्टर साहब के आदेश का पालन अधिकारियों ने नहीं किया तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ में भौंरासा हाईवे पर जाम लगाया जाएगा, जिसका जिम्मेदार कंपनी व विभाग के अधिकारी होंगे। उक्त जानकारी शिवसेना नेता जीतेंद्र यादव ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग