बिगडते यातायात में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए प्रशासन, मुख्य मार्गों पर लगाए स्पीड ब्रेकर

 


भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में बिगडते यातायात में सुधार लाने एवं एबी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गो पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने कलेक्टर को आवेदन दिया। श्री पटेल ने बताया कि देवास की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए माननीय न्यायधीश महोदय को सडक़ पर जनहित एवं मानवीय आधार पर कोर्ट लगानी पडी। शहर में चारो स्थानो पर न्यायाधीश के निर्देश से कोर्ट लगाई गई। इसी दौरान मैजिक वाहनों सहित अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर दस्तावेज की जांच की गई। मजिस्ट्रेट जांच की बात वाहन चलते ही जो अवैध मैजिक वाहन बिना दस्तावेज के यातायात विभाग के आर्शीवाद एवं जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी से अवैध मैजिक वाहन एवं इंदौर, उज्जैन रोड पर यात्री सवारी की वाहने जो चल रही थी। 



       संबंधित विभाग के कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से मैजिक वाहन एवं अवैध रूप से चलने वाले वाहन रोड से गायब हो गए। इसलिए शहर में यातायात सुधार के लिए प्रतिमाह माननीय न्यायालय द्वारा कोर्ट लगाई जाए। देवास, इंदौर एवं देवास उज्जैन रोड पर चलने वाले वाहन तेज स्पीड में इसलिए वाहन चालक चलाता है कि बस स्टेण्ड पर उसका नं. पीछे नहीं हो जाये, उसकी तेज स्पीड में पैदल चलने वो यात्रियों को दुर्घटना को शिकार होना पडता है। आए दिन तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन/जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/यातायात विभाग कोठारी नर्सिंग होम, जिला चिकित्सालय रोड, उज्जैन चौराहा एबी रोड की दोनो तरफ एवं देवास से उज्जैन रोड पर ब्रेकर लगाए जाए, जिससे दुर्घटना में कमी हो। पटेल ने मांग की है कि शहर के अस्त व्यस्त यातायात में सुधार के लिए कठारे कदम उठाए जाए। जिससे प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग