प्रजापति समाज का भौरासा में 15 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र ! नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 नवंबर को क्षत्रिय राठौर धर्मशाला भौरासा में आयोजित किया जा रहा है जो सर्व सुविधा युक्त आदर्श सामूहिक विवाह  सम्मेलन में जोड़ों का पंजीयन होना शुरु हो गया है तथा सम्मेलन के अध्यक्ष रामलाल  कुंभकार ने बताया कि समाज की सुविधा हेतु पंजीयन किया जाएगा और कहां की सम्मेलन में प्रत्येक दूल्हा तथा दुल्हन के पिता का स्वयं अध्यक्ष रामलाल कुंभकार द्वारा मंच पर बाहर से पधारे अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान भी किया जावेगा एवं सम्मेलन अध्यक्ष ने समस्त समाजजन से अपील की है कि सम्मेलन में सपरिवार पधार कर सम्मेलन को सफल बनावे।




वही सम्मेलन अध्यक्ष रामलाल कुंभकार ने बताया कि यह सम्मेलन नगर में 4 बार आयोजित किया जाता है जो प्रथम सम्मेलन दिनांक 15/11/2024 शुक्रवार, को द्वितीय सम्मेलन 01/02/2025 शनिवार,को तृतीय सम्मेलन 09/04/2025 बुधवार, को चतुर्थ सम्मेलन 05/05/2025 सोमवार को रखा गया है जिसमें आप अपने पंजीयन करवा सकते हैं उक्त जानकारी सम्मेलन अध्यक्ष रामलाल कुंभकार ने दी !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !