आबकारी विभाग ने देवास में कार्रवाई कर एक कार से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की

  • जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख 70 हजार रूपये 



भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा वृत्त देवास (ब) में रात्रि गस्त के दौरान एक कार को नाका लगाकर रोका गया। वाहन चालक मौके पर वाहन को छोड़कर रात्रि अंधेरे में फरार हो गया। समक्ष गवाह विधिवत तलाशी ली गई। 

जिसमें गाड़ी के पीछे के हिस्से से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन मात्रा 180 बल्क लीटर बरामद हुई, जो चालक द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर बिना पास परमिट के परिवहन की जा रही थी। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) का उल्‍लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा फरार आरोपी की तालाश की जा रही है। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख 70 हजार रूपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक आशीष गुप्ता, सैनिक किशोर सिसोदिया शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया