एनिमल वेलफेयर देवास ने गौवंश को बांधे रेडियम बेल्टAnimal Welfare Dewas tied radium belts to cows
भारत सागर न्यूज/देवास। एनिमल वेलफेयर देवास की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण करने वाले बेसहारा गौवंश को दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से रेडियम बेल्ट बांधे। एनिमल वेलफेयर बोर्ड दिल्ली की सदस्य आरती जोशी ने बताया कि देवास में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेसहारा गौवंश रात्रि में बैठते हैं जो कि अचानक वाहन चालकों को नज़र नही आ पाते हैं और इसी कारण दुर्घटना घटित होती हैं जिस के गौवंश और वाहन चालक दोनों को खतरा बना रहता है।
दुर्घटना से बचाव के लिए देवास की एनिमल वेलफेयर टीम के द्वारा गौवंश के लिए रेडियम बेल्ट बनवा कर लगाए गए। एक उद्यमी वेंकट सिर की तरफ से उपलब्ध करवाए गए रेडियम बेल्ट से रात्रि में सड़कों पर बैठे गौवंश वाहन चालकों को नज़र आ पाएं और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस अवसर पर एनिमल वेलफेयर टीम की आरती जोशी के नेतृत्व सैयद सादिक अली, शिव सागर चौहान, शुभ निगम, यशराज, प्रिया शर्मा, शिवा कहार आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें - VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !
Comments
Post a Comment