मालवांचल और अमलतास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने थैलेसीमिया मुक्त इंदौर का बनाया विश्व कीर्तिमान

  • मालवांचल और अमलतास यूनिवर्सिटी के 6500 छात्रों ने ली थैलेसीमिया को रोकथाम के लिए शादी से पहले ब्लड टेस्ट करने की शपथ 



भारत सागर न्यूज/इंदौर। थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इंदौर और देवास के छात्रों ने मिलकर थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के लिए शपथ लेकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर और अमलतास यूनिवर्सिटी देवास,थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप संयुक्त तत्वावधान में 6500 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में शादी में कुंडली मिलाने के साथ ब्लड टेस्ट करने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने विश्व कीर्तिमान के इस समारोह में 6500 छात्रों को थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई। इसमें छात्रों ने शपथ ली कि थैलेसीमिया बीमारी के रोकथाम के लिए यदि इस बीमारी का करियर होने पर वह दूसरे करियर मरीज से शादी नहीं करेगा। 




            इस अवसर पर इंदौर सीएमएचओ डॅा.बीएस सैत्या, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह,समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थित रही। इस अवसर पर इंडेक्स और अमलतास समूह के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि थैलेसीमिया मुक्त इंदौर की इस सराहनीय पहल में मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स और अमलतास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐतिहासिक समारोह में हिस्सा लिया। 




विश्व कीर्तिमान केवल रिकॅार्ड के लिए नहीं बल्कि इस शहर में थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए यह सबसे बड़ी पहल साबित होगी। थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की अध्य़क्ष रंजनी भंडारी ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। इंडेक्स समूह और अमलतास समूह के कुलपति, अधिष्ठाता, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !