देवास जिला अस्पताल में अहजर खान आयुष्मान कार्ड से करवा रहे है निःशुल्क डायलिसिस

  • जिला अस्पताल में अब तक 20 हजार 172 डायलिसिस किये गये, 295 मरीज हुए लाभान्वित
  • आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारी मरीजों के लिए निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा



भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अस्पताल में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डायलिसिस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित चिकित्सक, स्टॉफ द्वारा डायलिसिस किया जा रहा है। अजहर खान किडनी खराब होने से विगत 01 साल से अधिक समय से डायलिसिस करवा रहे है। पहले वे इन्दौर में डायलिसिस करवाते थे एक बार डायलिसिस करवाने जाने मे लगभग 3 से 4 हजार का खर्चा आता था सप्ताह में 02 और माह में 8 बार डायलिसिस करवाने इनको जाना पडता था। जिससे हजारों रूपये खर्चा लगता था।



अजहर खान ने आयुष्‍मान भारत निरामयम् योजना का लाभ लेकर आयुष्‍मान कार्ड बनाया। अब वे जिला अस्पताल देवास में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क डायलिसिस करवा रहे है। अब इनके हजारों रूपये डायलिसील में खर्च नहीं होते है। देवास में डायलिसिस करवाने से समय की बचत भी हो रही है। अजहर आयुष्‍मान कार्ड से नि:शुल्‍क डायलिसीस सुविधा का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।




                   जिला अस्‍पताल में अब तक 20 हजार 172 डायलिसिस किये गये है, जिससे 295 मरीज लाभंवित हुए है। आयुष्मान एवं बीपीएल कार्डधारी मरीजों की निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य मरीजों (एपीएल) से 500 रूपये शासकीय शुल्क लेकर जांच, उपचार एवं डायलिसिस की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया