सब जूनियर रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

भारत सागर न्यूज/देवास। राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता का समापन हुआ। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि देवास के तुकोजीराव पवार इनडोर स्टेडियम भोपाल चौराहा देवास पर 22 से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित हुई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि में राजेश कुशवाह (अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश), रायसिंह सेंधव (भाजपा जिला अध्यक्ष), अबरार अहमद शेख (सचिव रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश), आशीष गुप्ता (संचालक सीजी ट्यूटोरियल एवं जिला साइकिलिंग अध्यक्ष), अमिताभ शुक्ला (संवाददाता बंसल न्यूज), अभिषेक लाठी (उपाध्यक्ष देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन), अभय श्रीवास (महासचिव पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश), राजेश खत्री (अध्यक्ष प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन), दिनेश मिश्रा (सचिव प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन), दिनेश दिग्गज (अंतरराष्ट्रीय कवि),  हरीश गजधर (समाज सेवी) थे। 



                  रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर एवं देवास जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन सचिव संदीप जाधव ने बताया निर्णायक की भूमिका खुद के साथ सूरज वामनिया (देवास), स्वदेश कदम (शाजापुर) सुमित शर्मा (देवास), उदय भावसार, साक्षी चौहान, भवनेश धोते (बैतूल), धर्मेंद्र सोलंकी (देवास) ने निभाई ओर बालक वर्ग में प्रथम सीहोर, द्वितीय देवास जिला, तृतीय रतलाम रहा। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम रतलाम, द्वितीय देवास जिला, तृतीय सीहोर रहा। कार्यक्रम में वालीएंटर और कार्य सुनील मालवीय, हार्दिक मंडलोई, हर्षिता कौशल, लखन योगी, रोहित चौधरी, रोहित चौहान, आकाश चौहान, सादिक, निखिल पटेल, सचिन योगी, विशाल सिंह, हर्षिता कोशल, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, कुमकुम सोलंकी, भावना गुर्जर, देवराज सांगते, हिमांशु शर्मा, जीत मीणा ने निभाई।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!