उज्जैन जोन के एएसआई इंडक्शन कोर्स का समापन, 32 प्रशिक्षुओं को मिले प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने किया समापन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में 16 जनवरी से संचालित सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) इंडक्शन कोर्स का समापन गत दिवस हुआ। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 32 सहायक उप निरीक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस इंडक्शन कोर्स के दौरान उज्जैन जोन के 32 सहायक उप निरीक्षकों को कानून व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसमें विशेष रूप से नए विधिक कानूनों, फॉरेंसिक साइंस इन्वेस्टिगेशन, गंभीर अपराधों की विवेचना, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध, जेजे एक्ट और मर्ग जांच की प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां दी गईं।
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने कहा, कि यह इंडक्शन कोर्स न केवल आपकी कार्यकुशलता को बढ़ाता है, बल्कि पुलिसिंग में नए आयाम जोड़ने में भी सहायक होता है। बदलते समय के साथ अपराधों के स्वरूप भी बदल रहे हैं। ऐसे में नवीन तकनीकों एवं विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान जो ज्ञान प्राप्त हुआ है, उसे आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा से लागू करें।
सेवानिवृत्ति पर हुआ सम्मान समारोह-
इंडक्शन कोर्स के समापन के साथ ही पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ उप निरीक्षक रविंद्रनाथ सिंह की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment