अमलतास विवि में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत महोत्सव
भारत सागर न्यूज/देवास। अमलतास विश्वविद्यालय में बसंत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रणेश्वर दास प्रभुजी (आरएनएस, इस्कॉन) और वीर रस कवि शुभम स्वराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभम स्वराज ने बसंत ऋतु के आगमन पर ओजस्वी काव्य पाठ किया, जिससे पूरा माहौल उल्लास से भर गया। वहीं, गुरुजी प्रणेश्वर दास प्रभुजी के विचारों की गहराई ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शिक्षा और संस्कारों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय रामबोले और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. योगेंद्र भदौरिया, डॉ. नीलम खान, डॉ. अनीता घोडके, डॉ. अंजली मेहता सहित सभी छात्र-छात्राएं और स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा, कि विश्वविद्यालय हर वर्ष इस प्रकार के सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन कर छात्रों को अपनी परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि बसंत महोत्सव का यह आयोजन सभी के लिए यादगार रहा।
Comments
Post a Comment