जावर पुलिस द्वारा अपहर्त बालिका को खोजने में पाई सफलता
भारत सागर न्यूज/सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जावर से अपहर्त बालक बालिकाओं को खोजने करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा अपहर्त बालिका को ढुढने में करने में सफलता प्राप्त की।
बता दें कि फरियादी कुमैर सिह पिता बापूलाल मालवीय उम्र 48 साल नि. गल्लाखेडी थाना जावर ने दिनांक 11/08/24 से 12/08/24 की रात्री में उसकी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज की थी । जिस पर थाना जावर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।
अब थाना जावर ने उक्त अपराध में अपहर्त बालिका सपना मालवीय को खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में नील नामक युवक को आरोपी बनाया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी आकाश अमलकर, निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि कृष्णा मंडलोई, उनि जिनास्तिका धुर्वे, प्रआर 419 सुरेश परमार, आर 55 अनिल, सैनिक 171 मानसिह एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment