हवन, महाआरती एवं भण्डारा प्रसादी के साथ द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति

 


भारत सागर न्यूज/देवास। माँ वैष्णवी माता एवं बाबा भैरवनाथ जी का प्रथम वार्षिक प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव विविध धार्मिक आयोजन के साथ हर-हर नर्मदा क्लब के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। क्लब के एडवोकेट नीलेश वर्मा, अजय धुरिया, जितेन्द्र बैरागी एवं एडवोकेट कपिल हरोड़े ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बडा बाजार विष्णु गली स्थित शीतला माता मंदिर पर प्राचीन विष्णु मंदिर में माँ वैष्णवी माता एवं बटुक भैरव नाथ जी का प्रात: 9 बजे अभिषेक, हवन एवं पूजन विधि-विधान पूर्वक विद्वान पंडितों द्वारा किया गया।







          शाम 6 बजे संगीतमय महाआरती के साथ भंडारा शुरू हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष एवं पार्षद गणेश पटेल, पूर्व पार्षद सत्यनारायण वर्मा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री आदि ने उपस्थित होकर आरती करते हुए प्रसादी परोसी व ग्रहण की। इसी बीच अखण्ड धर्म ध्वज की स्थापना क्लब के सदस्यों द्वारा की गई। देर रात्रि तक चले भंडारा प्रसादी में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!