साइबर जागरूकता का ज्ञान देगा पुलिस का सेफ क्लिक अभियान

  • पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान 
  • 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष साइबर जागरूकता अभियान



भारत सागर न्यूज/देवास। साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस के ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सामुदायिक जनसंवाद, जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इसके तहत 1 फरवरी से 11 फरवरी तक विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

  बता दें कि बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। 
             
  इसी क्रम में जिले के थाना विजयागंज मण्डी अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती अनिता भिलाला एवं विजयागंज मण्डी स्टाफ के द्वारा बाजार,बैक एवं बस स्‍टेण्‍ड साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 80 से अधिक आमजन एवं बैंक कर्मी मौजूद रहे।
 वहीं थाना सोनकच्‍छ अंतर्गत निरीक्षक श्‍यामचन्‍द्र शर्मा एवं सोनकच्‍छ स्टाफ के द्वारा शासकीय कन्‍या पंचू बाई विघालय सोनकच्‍छ साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।

 इसी प्रकार थाना टोकखुर्द अंतर्गत निरीक्षक आलोक सोनी एवं चेतन यादव, राजेश लुवानिया एवं टोकखुर्द स्टाफ के द्वारा ग्राम पीपल्‍या सडक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 120 लोगों ने हिस्सा लिया।

वहीं पीपलरवां अंतर्गत निरीक्षक कमल सिंह गेहलोत,उप निरीक्षक कपिल नरवले,सउनि हरिशंकर गोदार एवं पीपलरवां स्टाफ के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालोन में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 90 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।

  थाना बागली अंतर्गत सुश्री सृष्टि भार्गव, निरीक्षक श्रीमती मनीषा दांगी एवं बागली स्टाफ के द्वारा ग्राम गुराडिया कला में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 50 छात्र-महिला एवं बच्‍चे मौजूद रहे।

              एक और थाना क्षेत्र हाटपीपल्या अंतर्गत निरीक्षक श्री अभिनव शुक्ला एवं हाटपीपल्या स्टाफ के द्वारा ग्राम देवगढ,डेहरिया साहू एवं नगर परिषद करनावद में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 ग्रामीण जन मौजूद रहे। इसी क्रम में थाना उदयनगर अंतर्गत निरीक्षक श्री के.एस.परस्ते एवं उदयनगर स्टाफ के द्वारा बस स्‍टेण्‍ड उदयनगर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 50 आमजन मौजूद रहे। 

  थाना काटाफोड अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती सुरेखा निम्‍बोदा एवं नेमावर स्टाफ के द्वारा बाजार,नगर परिषद एवं बस स्‍टेण्‍ड में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 70 आमजन मौजूद रहे।

                     थाना नेमावर अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती दर्शना मुजाल्दे एवं नेमावर स्टाफ के द्वारा नर्मदा घाट,बस स्‍टेण्‍ड एवं नेमावर कस्‍बे में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 लोगों ने मौजूदगी दर्ज करवाई ।

                     थाना हरणगांव अंतर्गत उप निरीक्षक शुभम परिहार एवं हरणगांव स्टाफ के द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक,बस स्‍टेण्‍ड एवं हरणगांव कस्‍बे में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 80 लोग और बैक कर्मी मौजूद रहे ।

                     
थाना खातेगांव अंतर्गत निरीक्षक श्री विक्रांत झांझोट एवं खातेगांव स्टाफ के द्वारा सी.एम. राइज स्‍कूल खातेगावं बस स्टैंड में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 200 लोगों को लाभ मिला। 

थाना कन्‍नौद अंतर्गत निरीक्षक तहजीब काजी एवं कन्‍नौद स्टाफ के द्वारा ग्राम कुसमानिया में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 लोगों ने इसका लाभ लिया।

                     
                     उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थानास्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित होंगे। डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान की व्यापकता प्रदान की जाएगी। उक्त अवधि में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूल,कॉलेज एवं जन सामान्य के साथ जनसंवाद तथा नगर रक्षा समिति,एनजीओ,बैंक,खेल विभाग,जिला पंचायत,व्यापारी संगठन तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यकम किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर,पेम्पलेट वितरण,वीडियो क्लिपिंग,सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !