राजधानी भोपाल से निकलकर आया फिर एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो युवक को नग्न अवस्था में बेदर्दी से पिट रहे है
ब्रेकिंग भोपाल
भारत सागर न्यूज/भोपाल। युवक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति युवक को बेल्टो से मार रहा है वही साथ खड़े व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाई जा रही है वीडियो में मार खा रहा है युवक नारियल खेड़ा भोपाल का बताया जा रहा है आखिर भोपाल में अपराधियों के घोसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है
अभी तक हमने अपराधियों को यह नारा लगाते देखा था कि अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है परंतु अब तो अपराधी भी खुद को आप कहलवाने लगे हैं वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की मार खा रहे व्यक्ति से बुलवाया जा रहा है कि अरबाज भाई हमारे बाप है
Comments
Post a Comment