बलाई समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।

- जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों ने दिया नवदम्पतियों को आशीर्वाद

- नपं अध्यक्ष बघेल ने धर्मशाला निर्माण हेतु अपनी ओर सहयोग करने की घोषणा की



भारत सागर न्यूज सोनकच्छ ! (विजेंद्र नागर ) बलाई समाज समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया पर समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन बसंत विहार कालोनी स्थित समाज की धर्मशाला पर प्रात 8 बजे आयोजित किया गया। समाज के विवाह योग्य 4 जोड़े ने 7 फेरे लेकर जीवन भर पति-पत्नी के रूप में जीवन बिताने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्रुतिसिंह-कृष्णपालसिंह बघेल थे। 



अध्यक्षता बलाई समाज समिति अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने की। विशेष अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष पर्वतलाल मालवीय, सरपंच विक्रमसिंह मालवीय, प्राचार्य सज्जनसिहं मालवीय, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमरसिंह मालवीय, पूर्व बीईओं हरिसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य जगदीश पोरवाल, अभिभाषक मोहनलाल मालवीय, मंहत मनोहरदास जी महाराज थे। 



अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत विवाह समिति अध्यक्ष कमलसिंह गुनावदिया, सचिव पूरणलाल सोलंकी, शिक्षिका श्रीमती ज्वाला चौहान, अनोखीलाल मालवीय, समाजसेवी बाबूलाल मालवीय, फूलसिंह मालवीय, पूर्व सरपंच रामप्रसाद मालवीय, अमरीश बिजोनिया, दीपक सेंधालकर, सावन राठौर, बबलू बोड़ाना, महेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि ने किया। इसके पुर्व नव युगलों का चल समारोह मुख्य मार्ग से ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी कर निकाला गया। 



दुल्हों द्वारा मुख्य द्वार पर बंधा तोरण मारकर प्रवेश किया। वर-वधु को आशीर्वाद व समाज उन्नति के संबंधं में उद्बोधन में नपं अध्यक्ष बघेल ने कहाकि सामुहिक विवाह सम्मेलन करवाना एक पुण्य का कार्य है। समाज कल्याण के लिए इस प्रकार का आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे समाज में उन्नति व जाग्रति आती है। नपं अध्यक्ष बघेल ने अपनी ओर धर्मशाला निर्माण हेतु मैदान में चूरी तथा महिला शौचालय के निर्माण हेतु जो राशि खर्च होगी वह राशि देने की घोषाणा की।



कन्यादान हेतु वधुओं को ग्रहस्थी का सामान समिति द्वारा दिया गया। विवाह की रस्म ओमप्रकाश शर्मा व दीपक शर्मा के साथ विवाह समिति अध्यक्ष गुनावदिया द्वारा पूर्ण करवाई गई। साथ ही जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों द्वारा अपनी-अपनी ओर से घरेलु सामग्री व नगद राशि भेंट की गई। 

इस अवसर पर शिक्षक राधेश्याम पारोशनिया, राजेश बिजोनिया, समन्दरसिंह मालवीय ठेकेदार, बापूसिंह मालवीय, दुर्गाशंकर मालवीय, डॉ. अनिल पोलाया, हुकुमसिंह मालवीय, अंशुल बिजोनिया, संतोष सकलेचा, अनिल देलमिया, राधेश्याम मालवीय, डॉ. आत्माराम सेंधालकर, रामप्रसाद झाला आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गंगाराम परमार ने किया व आभार शिक्षक पूरणलाल सोलंकी ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!