आपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुजराती सेन समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा




भारत सागर न्यूज/देवास। जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया। 




इस आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है। 



इसी कड़ी में गुजराती सेन समाज देवास द्वारा गत दिवस स्थानीय सिविल लाइन स्थित संत शिरोमणि सेनजी महाराज की प्रतिमा स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। 




सर्वप्रथम सेनजी महाराज का पूजन किया गया। तत्पश्चात वाहनों पर सवार होकर गुजराती सेन समाजजन हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय एवं जय हिंद के उद्घोष के साथ शहर में निकले। 




तिरंगा यात्रा वन मंडल से एबी रोड, एमजी रोड, जनता बैंक, सुपर मार्केट से एबी रोड होते हुए पुन: सेन जी महाराज प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। 




इस अवसर पर पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा, गुजराती सेन युवा संगठन अध्यक्ष जगदीश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, अनिल परमार सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!