किसान का बेटा जिले में प्रथम रहा,,,,




भारत सागर न्यूज/भौरासा (चेतन यादव) । भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले किसान विक्रम सिंह यादव के पोते एव महेश यादव के पुत्र रोहित यादव ने विज्ञान संकाय में कक्षा 12 वीं में 500 में से 470 अंक प्राप्त कर देवास जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया इनके, प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भौंरासा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा छात्र का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया एवं मिठाई वितरित की गई 




इस अवसर पर गैस एजेंसी के राजीव कुमार यादव, मंडल महामंत्री संजय यादव, मदन यादव,पूर्व पार्षद अजय यादव, अरुण यादव, कुलदीप यादव, सौदान दरबार, अंकित यादव, आदि उपस्थित रहे इसी तरह छोटे हनुमान चौक में भी भौरासा प्रेस क्लब के द्वारा भी रोहित यादव का 12वीं कक्षा में प्रथम आने पर स्वागत किया गया व भौरासा प्रेस क्लब द्वारा छात्र का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाई गई 



मौके पर छात्र के दादाजी विक्रम सिंह यादव भी उपस्थित रहे इनका भी स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षद भादर सिंह भाटिया, भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर ,संजय शर्मा ,अशोक विश्वकर्मा, आदि लोगों उपस्थित रहे,,,।



ग्राम पोलायजागीर का परीक्षा परिणाम 100% रहा,,,,

 शासकीय हाई स्कूल पोलायजागीर विकासखंड सोनकच्छ जिला देवास कक्षा 10 वी बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम 100% रहा दर्ज 53 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 08 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 02 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, शाला में कुंमारी माया पिता प्रकाश यादव ने 91% अंक प्राप्त कर 



प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर अंकिता पिता लाल सिंह यादव उन 90% अंक प्राप्त किया वह तृतीय स्थान पर आरती पिता पवन यादव 85 % अंक  प्राप्त किय प्राचार्य एवं स्टाफ की तरफ से सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई वही भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ व साला अपने शिक्षक माता-पिता गांव का नाम रोशन करें

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन