भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा महोत्सव: भक्तों के बीच, कष्टों को दूर करने का संदेश.....!




भारत सागर न्यूज/नागदा(संजय शर्मा )।  इस्कॉन नागदा एवं उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 29 जून 2025 को द्वितीय वर्ष में पुणे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है रथ यात्रा के विषय में उज्जैन से पधारे प्रभु जी ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि विगत वर्ष नागदा में आयोजित रथ यात्रा में लगभग 15000 से अधिक श्रद्धालु मौजूद हुए थे तथा इस वर्ष लगभग 25000 श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने का अनुमान है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ ।




अपने भक्तों से मिलने के लिए नगर भ्रमण करेंगे एवं जनता के कष्ट दूर करेंगे। जगन्नाथ रथ यात्रा में सहभागी होने एवं दर्शन का महत्व यह है कि भगवान के विग्रह के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं तथा उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। विगत वर्ष आयोजन को 



अभूतपूर्व सफलता दिलाने के लिए नगर की मीडिया का आभार माना एवं मीडिया के योगदान की सराहना की।आयोजन मंडल प्रमुख डॉक्टर एसएन शर्मा, राकेश यादव, ओम प्रकाश चौहान, मुकेश डोडिया बृजेश शुक्ला यशस्वी चौबे, निलेश मेहता, सोमदेव पाल आदि मौजूद रहे। शनिवार को रात्रि 8:00 बजे आदि गोड समाज धर्मशाला में समाज सेवियों की बैठक कर विचार विमर्श किया गया । 




शाम को कृषि उपज मंडी परिसर से  गणेश जी को आमंत्रण कार्ड भेंट कर नगर संकीर्तन प्रारंभ किया हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे संकीर्तन के साथ नगर में व्यापारी एवं जनमानस को 29 जून रथ यात्रा के आमंत्रण वितरित किए।जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!