चलती ट्रेन में करते थे मोबाइल चोरी, उज्जैन जीआरपी ने दबोचा गिरोह।



भारत सागर न्यूज/उज्जैन।  जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 13 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 



बरामद मोबाइलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवास निवासी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है, जबकि दो अन्य आरोपी विदिशा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़े : देवास जिले में अवैध शराब पर फिर चला प्रशासन का डंडा!

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे चलती ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुराते थे और वारदात के तुरंत बाद जंगल या सुनसान इलाकों में उतरकर फरार हो जाते थे।



जीआरपी थाना प्रभारी सोहन पाटीदार ने बताया कि आरोपियों ने नर्मदा एक्सप्रेस और शांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन