देवास वासियों के लिए खुशखबरी : नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 31 अगस्त को..
भारत सागर न्यूज/देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
संस्थापक रमेश कुमार जीतमल अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को प्रातः: 11 से दोपहर 3 बजे तक मक्सी रोड़ बिलावली स्थित सौरभ डेयरी के सामने रामाश्रय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में डॉ. आर. के. सक्सेना - नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरमीत सिंह सलूजा - बी.पी., शुगर, थायराइड एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुनीत माहेश्वरी - हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. त्रशिता राजानी - चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव - दंत रोग विशेषज्ञ,
डॉ. इंद्रदीप अरोरा - नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ आदि अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल, मक्सी के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल, मक्सी में किया जाएगा।
मरीजों को लाने ले जाने, चाय, नाश्ता, भोजन, ऑपरेशन, दवाइयां एवं रंगीन चश्मों की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मरीज अपना आधार कार्ड व पुरानी रिपोर्ट साथ में लाए, जिससे सही तरह से उपचार हो सके। ट्रस्ट ने समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment