अभिभाषकों की एकजुटता – पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील
- अभिभाषक के घर पुलिस घुसीं अभिभाषकों में नाराजगी एसपी के नाम दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । पुलिस अभिभाषक को प्रताड़ित किये जाने से नाराज़ अभिभाषकों ने आज कन्ट्रोल रूम पर प्रदर्शन कर एसपी के नाम ज्ञापन भेंट किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग रखी।
भैरवगढ़ पुलिस द्वारा अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं उनके परिवार के सदस्यों को बिना वजह प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा अभिभाषक सुरेन्द्र चतुर्वेदी कों दो बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
जिससे अभिभाषकों में नाराजगी व्याप्त है।इसी के चलते आज अभिभाषकों ने मण्डल अभिभाषक संघ के बैनर तले एकत्रित होकर पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंच कर प्रदर्शन किया और एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओम सारवान सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment