खाचरोद: सोयाबीन फसल खराब होने पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन...




भारत सागर न्यूज/खाचरोद (उज्जैन)संजय शर्मा । खाचरोद तहसील के ग्राम नापाखेड़ी, पाल्याखुर्द और बाहाम्णखेड़ी के किसानों ने सोयाबीन फसल खराब होने के बाद प्रशासन से सर्वे करवा कर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।




किसानों का कहना है कि इस वर्ष उन्होंने अपनी भूमि पर सोयाबीन की बुवाई की थी, लेकिन प्राकृतिक कारणों एवं फसल में बीमारी लगने से उनकी फसलें पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। अधिकांश खेतों में फसल लगभग नष्ट हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।




ग्रामीण किसानों ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा प्रदान किया जाए। किसानों ने कहा कि समय पर मदद नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!