शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया।
भारत सागर न्यूज/खाचरोद। - शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, जनभागीदारी समिति और नगर पालिका खाचरोद के सहयोग से एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया गया।
आयोजन के शुभारंभ पर भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ,इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में वृक्षों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान और उज्जैन ग्रामीण भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों और समाज से इन पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया। उनके विचारों ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष लगाना न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि हमारे समाज के भविष्य के लिए भी आवश्यक है।
भाजपा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रम समाज को एक साथ लाने में मदद करते हैं और एक बेहतर भविष्य के लिए नई पीढ़ी को तैयार करते हैं। उनका योगदान इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण रहा। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित सेठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में लगाए गए इन पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी और यह प्रयास जारी रहेगा। सेठी के नेतृत्व में जनभागीदारी समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनोखीलाल भंडारी, दयाराम धाकड़, सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तागण तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लीला बामनिया और समस्त स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने मिलकर पौधे लगाए और समाज तथा विद्यार्थियों को इन वृक्षों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसने न केवल पौधों को रोपा, बल्कि लोगों के दिलों में प्रकृति के प्रति सम्मान भी जगाया।
Comments
Post a Comment