श्री खाटू श्याम सेवा समिति का मासिक ताली कीर्तन सम्पन्न....
- भक्तों ने भावपूर्ण भजनों पर किया संकीर्तन, भक्ति में झूमे श्यामप्रेमी
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री खाटू श्याम भक्तों की सबसे प्रथम पारिवारिक संस्था श्री खाटू श्याम सेवा समिति का मासिक श्याम संकीर्तन प्रसिद्ध शिक्षाविद् अतुल सोनाली मद्धव के निवास 43, अलकापुरी पर सम्पन्न हुआ। सभी श्यामप्रेमियों ने ताली संकीर्तन करते हुए खूब भक्ति भाव से भजन गाए।
अध्यक्ष जे. पी. शर्मा ने बताया कि द्वारका मंत्री प्रीतम सिंधालकर, संतोष विजयवर्गीय, दीपक कसेरा, हिमांशु सेठिया, संगीता मूंदड़ा, शीतल शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए। “सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे”,
“कीर्तन की हे रात बाबा आज थाने आनो है” जैसे भावपूर्ण भजनों के साथ “सांवरा मेरा सांवरा”, “बरसाने की छोरी”, “लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल” जैसे भजनों पर भक्तगण खूब थिरके। कीर्तन की ज्योत व्यवस्था की जिम्मेदारी कीर्तन प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने संभाली।
श्याम प्रभु का श्रृंगार नरेन्द्र मूंदड़ा, जे. पी. शर्मा, अशोक सोमानी, संजय कसेरा, प्रकाश अग्रवाल, पवन विजयवर्गीय और पंकज महाजन द्वारा किया गया। अतुल सोनाली मद्धव का श्याम दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें प्रभु श्रीकृष्ण का सुंदर चित्र भेंट किया गया। संचालन अशोक सोमानी ने किया तथा आभार संजय शर्मा ने माना। उक्त जानकारी कीर्तन प्रभारी देवेन्द्र शर्मा एवं मीडिया प्रभारी राजेश कचोलिया ने दी।
Comments
Post a Comment