सोशल मीडिया से बढ़ते साइबर अपराधों पर विशेषज्ञों ने दी चेतावनी...

- जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में दिया वित्तीय साक्षरता का संदेश
- करुणामई कृपा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन को किया सम्मानित



भारत सागर न्यूज/देवास। स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के संयुक्त तत्वाव धान में जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के खेड़ापति होटल में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाएं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर अपराधों पर विशेष जानकारी दी गई।




विशेषज्ञों ने बताया कि सोशल मीडिया पर आए अनजान लिंक, कॉल और संदेशों के माध्यम से ठग लोग लोगों के बैंक खातों से धनराशि निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि कभी भी अपने बैंक खाते, एटीएम पिन, ओटीपी अथवा पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं।




कार्यक्रम में करुणामई कृपा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, देवास को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। संस्था की ओर से प्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है और वित्तीय जागरूकता फैलाने में भी योगदान दे रही है।




आयोजकों द्वारा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था की अध्यक्ष आरती रलोती, शेरसिंह राजपूत, किसान मित्र धर्मेंद्रसिंह राजपूत एवं जन अभियान परिषद के अन्य सदस्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आम जनता को न सिर्फ वित्तीय साक्षरता प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें सतर्क एवं जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन